Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंव कलश स्थापना समारोह आयोजित

सुरेरा के समस्त रैगर समाज के द्वारा

सीकर(नरेश कुमावत) सुरेरा गाँव में श्री बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंव कलश स्थापना समारोह आयोजन सुरेरा के समस्त रैगर समाज के द्वारा आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो रविदास नवयुवक मंडल सुरेरा के कार्यकर्ता ने बताया कि कलश यात्रा पूजा अर्चना करके साथ ही कलश यात्रा रवाना हुई। गाँव के मुख्य बस स्टैंड से बैंड बाजे के साथ ही विशाल कलश यात्रा रवाना हुई । जो गाँव के विभिन्न स्थानों से होकर रविदास चौक के श्री बालाजी मंदिर प्रांगण कलश यात्रा पहुँची। कलश यात्रा जगह जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा में 351 कलश थे। कलश यात्रा में महिलाओं पुरुष व बच्चे सहित हजारो की संख्या उपस्थित थे । सुरेरा गाँव के अन्य समाज लोगो भी उपस्थित थे। जो हवन पूजा कार्यक्रम 12:15 बजे स पूजा अर्चना के साथ ही हवन शुरू हुआ । इस हवन पूजा में 35 जोड़े बैठे है । शुक्रवार को सुबह 8 बजे विशाल झांकी निकाली जायेगी। श्रीबालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 12 :15 बजे कार्यक्रम व विशाल भण्डार का आयोजन भी किया जायेगा। रात्रि 8:15 बजे से विशाल भजन संध्या आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें मुख्य गायक कलाकार महावीर नागौरी (भीलवाड़ा)व शिवराज सिंह नागौरी (अजमेर) एन्ड पार्टी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी।