Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

भोजलाई बास स्थित श्याम बाबा मंदिर में बुधवार 16 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यवस्थापक पवन जोशी ने महोत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों व शोभायात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी प्रकार प्रचार सामग्री का वितरण किया गया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पार्षद पवन चितलांगिया, कुंदनमल स्वामी, बाबूलाल टाक, संजय जोशी, अखेचंद पांडिया, बाबूलाल जोशी, अरविंद खंडेलवाल, विकास सर्राफ, जगदीश जालान, सीताराम गुलेरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि महोत्सव के पहले दिन बुधवार को अन्नाधिवास कार्यक्रम का आयोजन होगा।