Posted inआध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), नीमकाथाना

संगीतमयी सुंदरकांड पाठ,यज्ञ व भंडारे का हुआ आयोजन

सरकारी अस्पताल में बने मन्दिर में हुआ धार्मिक आयोजनँ

उदयपुरवाटी. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित सात जांटी बालाजी मंदिर में संगीतमयी सुंदरकांड पाठ, भजन, गायत्री हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। शुक्रवार को श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मण्डल राजस्थान मण्डली ने संगीतमयी सुंदरकांड पाठ गाया। शनिवार को मन्दिर परिसर में गायत्री परिवार ने यज्ञ में आहुति दिलवाई। यज्ञ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैकडो भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की। धार्मिक आयोजन अस्पताल का समस्त स्टाफ की टीम ने करवाया। सीएचसी प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता ने कहा कि समस्त टीम के सहयोग से धार्मिक आयोजन किया गया। दो दिन तक चले धार्मिक कार्यक्रम में डॉक्टर की टीम व क्षेत्रवासियों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम डॉ रीना अग्रवाल, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ.अनिल सैनी, डॉ.मनोज सैनी, डॉ परमानंद, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, प्रवीण इंदु देवी, ग्यारसी देवी, मंजू, पुष्पा, मुनेश, करिष्मा, अरविंद स्वामी, राकेश, सुभाष सैनी, अरविंद, महेश सैनी, रामोतार सैनी, रविन्द्र, आनन्द सैनी, कैलाश बबेरवाल, राजेश, मोहन सहित मेडिकल स्टाफ व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।