Posted inआध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

Aaj Ka Rashifal : आज इन राशियों के जीवन में आएंगी नई खुशियां, जानिए मेष से मीन सभी राशियों का हाल

Aaj ka Rashifal 28 December 2025: आज रविवार का राशिफल जारी हो चूका है। कई राशियों के लिए आज ग्रहों की स्थति बदल गई है। आज ग्रहों की स्थिति- गुरु मिथुन राशि में। केतु सिंह राशि में। बुध वृश्चिक राशि में। सूर्य, शुक्र और मंगल धनु राशि में। राहु कुंभ राशि में। शनि और चंद्रमा मीन राशि के गोचर में हैं। चलिए जानते है 28 दिसंबर को मेष से मीन सभी राशियों का हाल

मेष आज का राशिफल:  ध्यान रखें कि अचानक पैदा होने वाली किसी उलझन के कारण आपका कोई बना-बनाया काम या प्रोग्राम न उखड़-बिगड़ जाए। aaj ka rashifal

वृष आज का राशिफल: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग-पब्लिकेशन, टूरिज्म, कंसल्टेंसी मेडिसिन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मिथुन आज का राशिफल: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी आपके प्रति सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे।aaj ka rashifal

कर्क आज का राशिफल: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथावार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

सिंह आज का राशिफल: सेहत के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा, वैसे किसी की जिम्मेदारी, झमेले में फंसने से भी बचना ठीक रहेगा।aaj ka rashifal

कन्या आज का राशिफल: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मन में सैर-सफर की चाहत बनी रहेगी, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।

तुला आज का राशिफल:  दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी, मन भी अशांत-डिस्टर्ब सा रहेगा।

वृश्चिक आज का राशिफल: यत्न करने पर संतान के साथ जुड़े किसी प्रोजैक्ट में थोड़ी-बहुत पेशकदमी हो सकती है, मान-इज्जत की प्राप्ति।

धनु आज का राशिफल:  अदालती काम हाथ में लेने पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।aaj ka rashifal

मकर आज का राशिफल:  किसी बड़े व्यक्ति की मदद-सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।

कुंभ आज का राशिफल: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग,प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी।

 मीन आज का राशिफल:  अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुएं, ध्यान से यूज करें।