Posted inआध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), नीमकाथाना

झलझूलनी एकादशी पर हीरवाना गौशाला से बामलास तक निकाली ठाकुर जी की पालकी

उदयपुरवाटी. क्षेत्र के ककराना झलझूलनी एकादशी पर बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण गौशाला हीरवाना में स्थित राधा गोविंद मंदिर से ठाकुरजी की पालकी रथ में सजाकर निकाली गई। जो गाजे बाजे के साथ बामलास के क्यार तक पहुंची जहां ठाकुर जी को स्नान करवाया गया। रास्ते में हरीसिंह और विक्रम सिंह द्वारा भक्तों को शरबत पिलाया गया। वापसी यात्रा में जगह-जगह भक्तों ने ठाकुर जी महाराज के दर्शन किए। गौशाला प्रांगण में महाआरती के पश्चात भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भोलादास, भाता राम रावत, मुकेश दाधीच, सरनाम सिंह रावत, राकेश कुमार मीणा, मुरारीलाल शर्मा, रामनिवास रावत, फौजी रावत, विकास सैनी, सीताराम शर्मा, सचिन सैनी,विजय सैनी, राजकुमार सैनी, राहुल सैनी, लोकेश सैनी, मेघसिंह, दिनेश, कालूराम सहित महिला एवं पुरुष मौजूद थे।