Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पाँच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का समापन

महर्षि परशुराम पार्क के पास स्थित गणेश चौक में

सीकर, स्थानीय महर्षि परशुराम पार्क के पास स्थित गणेश चौक में गणेश चतुर्थी से चल रहे पाँच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का समापन शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सआनंद सम्पन्न हुआ। पाँच दिन तक चले गणेश पूजा महोत्सव में विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। समिति के गिरीश प्रधान ने बताया कि डीजे, बैण्ड, घोड़े, बग्गी व ऊँट के साथ पूजा पाण्डाल से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बड़ा तालाब माधव सागर पहुँची, इससे पहले रास्ते में अबीर, गुलाल व आतिशबाजी के साथ बप्पा के भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शोभायात्रा बड़ा तालाब माधव सागर पर पहुंचने पर भगवान गणपति की आरती उतारी गई व नम आंखों से प्रतिमा तालाब में विसर्जित कर गणपति बप्पा को विदाई दी। इस दौरान भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। गौरतलब है कि सीकर का सर्वप्रथम सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव परशुराम पार्क के पास आयोजित हुआ, इस बार यह २३वाँ आयोजन रहा।