Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पांच क्विंटल गाजर के हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया

लाखनी माणा बाबा धाम पर

बावड़ी [अरविन्द कुमार] ग्राम पंचायत लाखनी में स्थित माणा बाबा धाम पर आज माणा बाबा सेवा समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। सेवा समिति के सदस्य ने बताया की बाबा के 5 क्विंटल गाजर के हलवे का भोग लगाकर ग्रामीणों एवं स्कूल के विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच बलवीर सिंह बिजारणिया, जगन सिंह बाजिया, जगदीश बाजिया,मोहन बाजिया,गणपत बाजिया,बहादुर बाजिया, सहित ग्रामीण मौजूद थे। इसी तरह बावड़ी के राजस्व ग्राम पावंडा की ढाणी में बालाजी महाराज के पौषबडो का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनूप सिंह पावंडा,पुष्कर पावंडा मालीराम पावंडा,ओकर पावंडा,तेज सिंह,नंद सिंह,गणपत पंच सहित ग्रामीण मौजूद थे।