Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पुलिस शांति समिति की बैठक आयोजित

मोहर्रम पर्व को लेकर

रतनगढ़, क्षेत्र की गंगा जमुनी संस्कृति की विरासत कायम रहें इसी के मध्य नजर मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस शांति समिति की बैठक थाना इंचार्ज भूपेंद्र सोनी की अध्यक्षता में थाना परिसर में सम्पन्न हुई। आयोज्य बैठक में 10 सितम्बर को निकलने वाले चारों ताजियों की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चार ताजियेदारों के प्रतिनिधी शहर काजी सहित पूर्व पालिका अध्यक्ष संतोष बाबू इन्दौरिया, गौत्तम महर्षि, पार्षद राकेश शर्मा, पालिका के एस आई भंवरलाल पेंटर, राकेश गौड़, फैज मोहम्मद, जयकुमार शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य जन शरीक हुए। इस अवसर पर थाना इंचार्ज सोनी ने सभी ताजियेदारों से पृथक-पृथक वार्ता कर जानकारी ली। बैठक के दौरान ताजिये निकलने के दौरान कोई छोटी मोटी आने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियां से दौराने बैठक ही वार्ता कर उनके निस्तारण का आग्रह किया।