Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्याम बाबा की प्रार्थना अपने घर से ही करें

आगामी शुक्ल पक्ष की एकादशी पर

सीकर, श्री श्याम मन्दिर कमेटी (रजिस्टर्ड) खाटू श्याम जी के कोषाध्यक्ष कालूसिंह ने बताया कि श्याम भक्तों के लिए सुलभ एवं सुगम दर्शन व्यवस्था करने के लिए 13 नवम्बर से श्री श्याम मन्दिर खाटूश्याम जी को आगामी आदेशों तक आम दर्शनार्थ बंद किया हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी शुक्ल पक्ष की एकादशी 3 दिसम्बर 2022 की है। उन्होंने समस्त श्याम भक्तों से अपील की है कि इस दिन श्री श्याम बाबा का गुणगान, प्रार्थना अपने घर से ही करें तथा व्यवस्थाओं में प्रशासन, मन्दिर कमेटी को अपना सहयोग प्रदान करें।