Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

प्रयागनाथ महाराज के चरण चिन्ह की प्रतिष्ठा हुई

भंडारा कल

रतननगर,[शंकर कटारिया] कस्बे के उतरी क्षोर पर स्थित सिद्धपीठ प्रयागनाथ आश्रम में बाबा प्रयागनाथ महाराज की 56वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में चल रहे तीन दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव आयोजन के दूसरे दिन आज मंगलवार को बाबा प्रयागनाथ महाराज के चरण चिन्ह की प्रतिष्ठा हुई। दुध, दही, घी, गोबर व गोमूत्र आदि पंचगव्यो से पदचिन्ह का महास्नान कराके तथा शहद व गंगाजल से अभिषेक कर आचार्य पं. ललित सहल के सानिध्य में पं आत्मप्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रयागनाथ महाराज के चरण चिन्ह की प्रतिष्ठा की गई। आश्रम परिसर में दोपहर 3 बजे वैद मंत्रो के साथ यज्ञ हुआ जिसमें नो जोड़ो ने यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ के बाद हुई आरती में उमड़े श्रद्धालुओं ने बाबा की ज्योत लेकर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। कल बुधवार को प्रयागनाथ महाराज का विशाल भंडारा होगा।