रामगढ़ शेखावाटी में नवसंवतसर के अवसर पर ढ़प कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़ शेखावा नवसंवतसर के अवसर पर कल्याण मार्केट में रात्रि में शानदार ढ़प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पडि़हार ने की जबकि वंशावली संवर्धन विभाग के राज्यमंत्री महेंद राव मुख्य अतिथि थे। इनके अतिरिक्त भाजपा नेता मधु भिंडा, गोवर्धन सिंह, बनवारी लाल सोनी व जालूराम सैनी व विश्वनाथ सोनी पूर्व वाइस चेयरमैन विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में हनुमान चंग मंडल के कलाकारों ने सारो नगर भीज रह्यो केसरिया रंग में, भरदे मायरो नानी बाई को आदि धमाल पर खूब रंग जमाया।