Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

रामनवमी के पर्व पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

रामनवमी के पर्व पर रविवार को रींगस कस्बे व आस पास के गांवों में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वार्ड 15 स्थित मनोकामनापूर्ण बालाजी मंदिर में भगवान राम के दरबार का भव्य श्रृंगार करके पूजा अर्चना की गयी। मंदिर के महंत पं. विनोद कुमार शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम हनुमान जयंती तक चलेगा जिसके तहत अखण्ड रामायण पाठ, 29 मार्च को वाल्मिकी सुन्दर काण्ड व हनुमानजी का महाभिषेक, 30 मार्च को श्रीराम महायज्ञ व 31 मार्च को हनुमान जन्मोत्सव व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। गढ़ के परचे वाले बालाजी मंदिर में भी रामनवमी का पर्व मनाया गया। गोपीनाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी।