Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

रतनगढ़ में श्री कृष्ण लीला में झांकियो ने मन मोहा

शहर में चल रही श्री कृष्ण लीला में सजाई जा रही झांकियां श्रधालुओ का मन मोह रही है। श्री ताल बालाजी की तपोभूमि पर हो रही श्री कृष्ण लीला में रविवार की रात्रि को श्री कृष्ण सगाई, राधा जी की गोद भराई, माखन चोरी व राम चरित्र का भव्य मंचन किया गया। लीला शुरू होने से पूर्व युवा नेता निखिल इन्दोरिया, गायक एस पी वर्मा व कोमल किशोरी ने भगवान की आरती की। इस अवसर पर मनोज जोशी, रघुनंदन धरेंद्र, सुरेश मुरारका, हितेश मुदगल, एडवोकेट निर्मल भूुढाढरा, सुनील सांगानेरी , नवरतन सोनी, नंदलाल भार्गव, पुजारी परिवार के सुशील ,मनोज, अजय, धनराज व राकेश इन्दोरिया भी उपस्थित थे।