Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

रतनगढ़ में श्री श्याम ध्वज निशान यात्रा कथा कल से

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] श्री तालवाले बालाजी व श्यामजी मन्दिर प्रांगण में होने वाली श्री श्याम कथा की ध्वज यात्रा कल 28 जुलाई शनिवार शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से रवाना होकर मुख्य बाजारों से भ्रमण करके पुन: श्याम मंदिर पहुंचेगी। ध्वज यात्रा शुरू होने से पूर्व श्याम मंदिर के प्रांगण में ध्वजों की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की जाएगी। रविवार 29 से 31 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 6 बजे तक कथा का वाचन कथाकार मनु श्री महाराज करेंगे। कथा के मुख्य यजमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आनन्दमंगल मिश्र होंगे। तीन दिवसीय होने वाली श्री श्याम कथा का महात्म्य, श्री श्याम जन्मोत्सव व शीश दान की कथा को विस्तार से सुनाई जाएगी। श्याम कथा के समापन अवसर पर शीश के दानी के साथ पुष्प होली भी खेली जाएगी। श्री श्याम कथा आयोजन समिति के सदस्य व पुजारी परिवार गत एक पखवाड़े से कथा की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रात: कथा समिति व पुजारी परिवार के सदस्य राकेश इन्दौरिया, प्रमोद इन्दौरिया, धनराज इन्दौरिया, रघुनन्दन धर्ड़, आनन्दमंगल मिश्र, विष्णुकुमार धर्ड़, मनोज जोशी, जयप्रकाश शर्मा, प्रहलाद पारीक, एस.पी. वर्मा, इन्द्रचंद बिंयाला, गौत्तम महर्षि, शिवलालसिंह ढेवा, के.लाल, संजय मुरारका सहित अनेकों धर्म श्रद्धालुओं ने जनसंपर्क करके कथा का निमंत्रण दिया।