Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

साल के अंतिम दिन होगा 51000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

कृष्ण गोपाल गौशाला में

खण्डेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में 31 दिसम्बर मंगलवार को 51000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कृष्ण गोपाल गौशाला में किया जाएगा। इस अवसर पर मंगलवार को सुबह गौशाला प्रांगण में गायों के लिए सवामणी का आयोजन किया जाएगा जिसके पश्चात भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ शुरू किए जायेंगे। करमेति बाई गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष समिति द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है। जिसमे कस्बे के भक्त जन अपनी भागीदारी निभाते है । इस बार समिति ने 51 हजार हनुमान चालीसा के पाठ सामूहिक रूप से करवाने का निर्णय लिया है। जिसके लिये समिति के कार्यकर्ता रोजाना सुबह प्रभात फेरी निकालते हैं और रात्रि में घर घर दीप यज्ञ का आयोजन कर कस्बे के हर वार्डो में जाकर कस्बे वासियो से इस पावन कार्य मे भाग लेने के लिए प्रेरित करते है। साथ ही अनिल अग्रवाल ने कहा जहाँ आज युवा नए वर्ष के आगमन पर शराब का नशा करते हैं पार्टियों का आयोजन करते हैं वही करमेति बाई गौ सेवा समिति के सदस्य पिछले नो वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस बार यह कार्यक्रम भव्य किया जा रहा है। और व्यक्ति को देशभक्ति, गौसेवा, भगवान की भक्ति का नशा करना चाहिए। नववर्ष पर इसी सोच से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है कि युवा पीढ़ी गलत दिशा की ओर ना जाकर ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले सके। आज हनुमान चालीसा पाठ के पोस्टर का विमोचन कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।