Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सालासर में गौ-ग्रास सेवा रथ व गौ-दर्शन रथ का उद्घाटन

कस्बे में सुजानगढ़ रोड़ पर स्थित श्री बालाजी गोशाला में श्री बालाजी महाराज की कृपा से (ई-रिक्शा) गौ-ग्रास सेवा रथ व गौ-दर्शन रथ का विधिविधान से पूजार्चना कर उद्घाटन किया गया। गोशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने बताया की गौसेवार्थ गौ-दर्शन रथ भक्तों के लिए और गौ-ग्रास सेवा रथ प्रात: सालासर धाम में भ्रमण कर खाद्य सामग्री लेकर गोशाला आएगा। इसमें आने वाली सामग्री गोशाला में गायों के लिए काम में ली जाएगी। इस अवसर पर गोशाला सचिव श्रीराम कौशिक, उपाध्यक्ष विश्वनाथ नाथ पुजारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।