Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सरदारशहर में हनुमान कथा की तैयारियों की समीक्षा बैठक

स्थानीय ताल मैदान में 2 से 6 अप्रैल को आयोजित होने वाली हनुमान कथा की तैयारियों की समीक्षा बैठक समाजसेवी खेतुलाल डागा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में कथा के सफल आयोजनार्थ गठित कमेठियों के प्रभारीयों ने संयोजक को अपनी अपनी तैयारियों से अवगत कराया। कथा स्थल पर लगने वाले विशाल टेंट, पेयजल व्यवस्था, आवास व्यवस्था आदि पर चर्चा करते हुए संयोजक शोभाकान्त स्वामी एवं आयोजक ओमप्रकाश जोशी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में पं. बालकृष्ण जोशी, मंत्री गिरधारीलाल पारीक, पुरूषोत्मलाल जैसनसरिया, बृजमोहन सर्राफ, गौरीशंकर जोशी, पवन पौद्दार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।