Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सातवी निशान पदयात्रा रवाना

नटखट मंडल सीकर की

सीकर,आज नटखट मंडल सीकर की सातवी निशान पदयात्रा रवाना हुई। नटखट मंडल सीकर के कमल पटवारी ने बताया यात्रा में 81 निशान 100 पदयात्री शामिल हुए। गोवर्धन अग्रवाल ने बताया यात्रा प्रातः 8:00 बजे कमल कुंज राधाकिशनपुरा से बड़ी धूमधाम से रवाना हुई और जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।