Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

खेड़ापति बालाजी धाम दांता में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया

बालाजी महाराज का महाभिषेक किया गया

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता में रविवार को शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत रमाप्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को अखंड ज्योत, छप्पन भोग, आलौकिक श्रृंगा वह विद्वान पंडितों के द्वारा बालाजी महाराज का महाभिषेक किया गया। इसके बाद विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार द्वारा हवन यज्ञ हुआ। दोपहर में ठाकुर जी व बालाजी को विशेष प्रसाद भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि में विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इसके बाद मध्य रात्रि को विशेष खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।