Posted inआध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), नीमकाथाना

मनसा देवी मंदिर में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] विधानसभा क्षेत्र के नजदीकी ग्राम पाटन तहसील के ग्राम हसामपुर मे पहाडी़ पर स्थित मनसा माता के मंदिर में प्रथम दिन प्रातःकाल माता जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। प्रातः 7.55 बजे घट स्थापना की गई। मंदिर तंवरावाटी के इतिहास के अनुसार दसवीं, ग्यारहवीं सदी का प्राचीन मंदिर बताया गया है। यहां देवी के तीन पिंडी रूप में भक्तों को दर्शन होते हैं। यहां शारदीय नवरात्रि व बंसत नवरात्रि में प्रतिपदा से नवमी तक दूर दराज से हजारों भक्तगण आकर माता के गठ जोड़ा जडूला की जात लगाकर माता से मन्नत मांगते हैं, नवरात्रि, अष्टमी को भण्डारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर महंत केशव भारद्वाज ने बताया कि देवी भागवत व विष्णु पुराण में मनसा देवी का नाग कन्या के रूप में विवरण दिया है। घट स्थापना के साथ सैकड़ों भक्तों ने माता रानी के दर्शन किए। इस मंदिर में पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने के लिए गांव के भामाशाहों द्वारा अच्छी सुगम व्यवस्था की जाती रही है, जिसमें पानी की टंकी बनाना, पैदल चलन के लिए सीढ़ियां वगैरह बनाना, सीढ़ीयो में साइड में रेलिंग लगाना अलग-अलग भामाशाहों द्वारा अलग-अलग योगदान किए गए हैं।सभी ग्राम वासियों का हमेशा ही बढ़-चढ़कर माता रानी के मंदिर के लिए योगदान रहता है।