Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर कलश यात्रा व मोटर साइकिल रैली का शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा, शिव परिवार, राम दरबार की झांकिया के साथ साथ डीजे पर चलते भजन व बैंड बाजों की धून पर सकीर्तन करते भक्तजन नाचते गाते हुए शोभा यात्रा में चल रहे थे। शोभा यात्रा मुख्य बाजार से होती हुई शिव मंदिर पहुंची। मूर्ति स्थापना के देव पूजन जजमान पवन तोसावडा सपत्नी सिर पर मूर्ति स्थापना का कलश लेकर चल रहे थे। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को शाम 7 बजे दीप प्रज्जवलन में शामिल होने व गायत्री मंत्रों के उच्चारण, गायत्री आरती के साथ फलाहार वितरण किया गया।