Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शिवालयों में भगवान शंकर का किया रूद्राभिषेक

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर शहर के विभिन्न शिवालयों में भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना, रूद्राभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित कई कार्यक्रम सम्पन्न हुए व इस अवसर पर भगवान शंकर का विशेष श्रृंगार भी पुजारी परिवार व शिव भक्तों द्वारा किया गया। शिवजी सेवा संस्थान की ओर से बगीची में श्री श्रावण महोत्सव के अंतर्गत आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार को पंडित मोहित शर्मा के आचार्यत्व में मुख्य यजमान मुरलीधर मण्डगिरा ने सपत्नीक एवं शिवाजी सेवा संस्थान के सदस्यों ने एक साथ महारूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवां भी बगीची में पहुंचकर भगवान शंकर के जलाभिषेक किया एवं संस्थान के सदस्यों को इस अध्यात्मिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं शहर में जोशी समाधि स्थल पर स्थित शिवालय, भूतनाथ शिवालय, मठाधीश शिवालय, सराफों की बगीची शिवालय, रामचन्द्र पार्क में स्थित शिवालय, भुवालका की छतरी में स्थित शिवालय, प्राचीन भूतनाथ शिवालय, रेलवे स्टेंशन पर स्थित महामंगलेश्वर शिवालय में विशेष पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक किया गया तथा प्रात: से ही सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।