Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शिवालयों में रहा भक्तों का ताता

महाशिवरात्रि पर्व पर

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) दांता कस्बे में देवों के देव महादेव का महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों का ताता लगा रहा । शिवालयों में अल सुबह ही महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों ने भगवान शिव परिवार को  बिलपत्तर , बोर, गाजर, फूल, दुध आदि छढा़कर पूजा अर्चना कर आरती कर भगवान शिव की कथा सुनी महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भगवान शिव के भक्ति मय मंत्र गुंज रहे है ।