Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री देव नारायण महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की

हिरवास गांव में

सीकर [नेश कुमावत] जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के हिरवास गांव में श्रीदेव नारायण महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। आज बधुवार को सुबह 7 बजे हवन का आयोजन हुआ जिसमे 108 जोड़े शामिल हुए। पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन कियागया जिसमें आसपास के गांवो के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करके पुणय लाभ कमाया। इसे पूर्व विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई। 11 बजे विधि विधान के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई l