Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री कृष्ण लीला मंचन में बाल लीलाओं ने मन मोहा

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] श्री ताल बालाजी के प्रांगण में श्रावण मास के पावन पर्व पर झूलोत्सव के तहत हो रही श्री कृृष्ण लीला में गत रात्रि सुदामा चरित्र, कृष्ण की बाल लीलाएं व वृंदावन नृत्य आदि का मार्मिक मंचन किया गया। लीला शुरू होने से पूर्व शिवभगवान इन्दोरिया, मनोज इन्दोरिया, रामावतार प्रजापत, सुरेश मुरारका, दीपक भूखरेडिया, पुजारी धनराज व राकेश इन्दोरिया, नूतन पुरोहित, सुनीतादेवी ने भगवान की पूजा अर्चना की। मंच पर गौ सेवक विजयकुमार का सम्मान किया गया। लीला में नगर के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे। भगवान की लीला का अनेकों धर्म श्रद्धालुओं ने मंचन देखकर आध्यात्मिक लाभ उठाया। मंच का संचालन जगमोहन हारित ने किया।