रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] श्री ताल बालाजी की तपोभूमि पर हो रही श्री कृष्ण लीला में सोमवार की रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं सहित मीरा की भक्ति का विस्तार से मंचन किया गया। लीला शुरू होने से पूर्व नगर के धनपतराय कसेरा, ओमप्रकाश मंगलहारा ,श्री राम बूबना,ओम सारस्वत , अजय मालपुरिया ,बंशीधर मारोठिया, गायिका गरिमा तंवर, कोमल किशोरी, पुजारी परिवार के धनराज व राकेश इन्दोरिया ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। आयोजित आध्यात्मिक लीला के मंचन में नगर के सैकड़ों धर्म श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
श्री कृष्ण लीला में मीरा की भक्ति का मंचन
