Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा नानी बाई का मायरा आयोजित

चूरू प्रतिभानगर स्थित श्री श्याम मंन्दिर के 44वें वार्षिकोत्सव पर श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित नानी बाई के मायरें में नागौर के कथावाचक सुखदेवराम स्नेही महाराज ने कथा का रसपान करते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि भाव का भूखा है भगवान। श्रीनरसी महाराज ने सब कुछ त्याग कर भगवान के भरोसे भगवान की पूजा अर्चना की। भोलेनाथ ने प्रसन्न होकर राधा कृष्ण के दर्शन करवाये ओर ठाकुरजी ने प्रसन्न होकर नरसीजी को ठाकुर को भक्ती में लिन होकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।