Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री यादें माता की जयंती समारोह पुर्वक मनाई

श्री कुमावत सेवा समिति द्वारा

पलसाना, [राकेश कुमावत ] कस्बे में रविवार को श्री कुमावत सेवा समिति द्वारा कुम्हार प्रजापति समाज की कूल देवी भक्त शिरोमणी श्री यादें माता की जयंती समारोह पुर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर समाज बंधुओ ने कुमावत धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित कर चित्र पर पुष्प अर्पित किये। कैलाश फौजी ने बताया की श्री यादें माता की जयंति हर वर्ष माघ सुदी दुज को पुरे देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है कुछ जगहों पर शोभायात्राएं भी निकाली जाती है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मोहन नेमिवाल, श्री यादें शक्ति सेना के जिला प्रवक्ता रामचन्द्र साल्डीवाल, जुगलकिशोर कुमावत, गणेश राजोरिया, सुभाष कुमार, अनिल, संजय, गणेश, पूरणमल, देवेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।