Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हेतु पूर्व की तैयारी बैठक आयोजित

प्रजापति भवन में

रतनगढ़, स्थानीय बस स्टैंड के पास स्थित प्रजापति भवन में आगामी 23 मार्च को पोद्दार गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हेतु पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में समितियों के गठन, आर्थिक सहयोग, टैंट, पोस्टर, बैनर, पंपलेट, निमंत्रण पत्र, कलश यात्रा आदि सहित अनेक विषयों पर चर्चा की गई। राधेश्याम बबेरवाल ने बताया कि बबेरवाल परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा में बाल विदुषी प्रेरणा किशोरी कथा का रसपान कराएगी। बबेरवाल परिवार और समिति की आगामी तैयारी बैठक 9 फरवरी को साय 8:15 बजे प्रजापति भवन में हाेगी। बैठक में नरेश कुमार बबेरवाल, मोटाराम बबेरवाल , गोविंद बबेरवाल, कानाराम बबेरवाल, विमल बबेरवाल, हनुमान बबेरवाल, मोटाराम बबेरवाल, गोपाल तिलोकचंद उपस्थित थे।