Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री हनुमान चालीसा महानुष्ठान पाठ का हुआ आयोजन

वर्ष के आखिरी मंगलवार पर

खंडेला, [आशीष खंडेला ] वर्ष के आखिरी मंगलवार पर करमेति बाई गौ सेवा समिति और गायत्री परिवार खण्डेला के तत्त्वाधान में हनुमान चालीसा पाठ का भव्य महानुष्ठान श्री कृष्ण गौशाला,पलसाना रोड़, खण्डेला में संपन्न हुआ। इस महानुष्ठान मे प्रातः8 बजे गोस्वामणी का आयोजन किया गया,उसके बाद प्रति व्यक्ति द्वारा 108 संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया गया । इस महानुष्ठान मे महिलाओ और बुजुर्गो के साथ दिव्यांगों ने भी बहुत संख्या में अपना नाम दर्ज करवाया। समिति की ओर से सभी के लिए चाय, पानी और खाने की भी व्यवस्था की गयी । इस अनुष्ठान को और भी भव्य बनाने के लिए गौशाला में भारत माता, गौमाता व बर्फ से बने शिवलिंग की झांकी सजाई गयी, जिनको देखने के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी । साथ ही पोषबडा महोत्सव का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सेकड़ो की संख्या में लोग गौशाला परिसर में उपस्थित रहे ।