Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्रीमाधोपुर में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

कस्बे की विजयनगर कालोनी में शनिवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। अभय लाल सैनी ने बताया कि श्रीसीताराम बाबा बावड़ी आश्रम के श्रीमहन्त ओंमकारदास महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा साध्यााली कालोनी स्थित शिव मंदिर से रवाना होकर राजीव कॉलोनी, विजयनगर, बनियोवाला कुआ होती हुई कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर भागवत भगवान का पूजन कर महिलाओ को फल वितरण किए। शाम सात बजे से वृन्दावन के कथावाचन पं. राजेन्द्र शास्त्री भागवत के महात्म्य की कथा सुनाई। इस अवसर पर भंवर सिंह शेखावत, सीताराम शर्मा, अनिल सैनी, डा.परसुराम भातरा, दीपेन्द्र शर्मा, जगदीश सैनी, शिवदयाल इन्दोरा, गोविन्द सैनी समेत गणमान्य लोगा उपस्थित थे।