Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

श्याम धणी तेरे नाम से गुजारा हमारा, मत तरसावे महर कर दे

श्रीश्याम मंदिर के 53वें वार्षिकोत्सव पर

रतनगढ़, प्राचीन श्रीश्याम मंदिर के 53वें वार्षिकोत्सव पर रविवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ। पूर्व देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां द्वारा ज्योत प्रज्ज्वलन से शुरू हुई भजन संध्या में गायक टी आर कम्मा ने गणेश वंदना की प्रस्तुत दी। गायक मधुसूदन शर्मा ने मोरछड़ी लहराई रे भजन पर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। खांसोली धाम के संत नवरतनगिरी महाराज ने श्याम धणी तेरे नाम से गुजारा हमारा, मत तरसावे महर कर दे व शिव बम लहरी जैसे भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुज्ध कर दिया। इस अवसर पर श्रीश्याम प्रभु का श्याम पारीक द्वारा श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर में सेवा देने वाले श्याम सुंदर पारीक, कैलाश जांगिड़, रामकिशोर, सुशील चौधरी, सुखदेव, अंजनी जोशी, भंवरलाल पंडित, जयप्रकाश सिंवाल, कृष्णकांत आत्रेय का मंदिर समिति द्वारा अभिनंदन किया गया।