Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर खुदा की बारगाह में एक साथ किया सजदा

 रमजान उल मुबारक महीने के तीसरे जुम्मे पर शुक्रवार को मुसलमान भाइयों ने खुदा की बारगाह में एक साथ सजदा किया। यहां शहर की एतिहासिक जामा मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों में हजारों मुसलमान भाईयों ने जुम्मे की नमाज अदा की। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेस इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अल्लाताला से दुआ की। रोजेदारों ने मस्जिदों में सिर झुकाकर नफरत और दूरियों को खत्म करने व अमनचैन की दुआ मांगी। मुख्य नमाज जामा मस्जिद में अदा की गई। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।