Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

सीकर में भगवान् भोलेनाथ का रुद्राभिषेक आयोजित

शहर में सिटी डिस्पेन्सरी नम्बर दो के पीछे स्थित दारिद्र भंजन महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन शनिवार को हुआ। रैवासा पीठाधीश राघवाचार्य महाराज के सानिध्य में अभिषेक नमन शास्त्री के आचार्यत्व में हुआ। यजमान पवन अग्रवाल रहे। इस दौरान कॉलोनीभर के लोगों ने दूध से अभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को रिझाया। शाम को महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कमल माथुर, सुरेन्द्र पंवार, सवाई सिंह , रणजीत सिंह, आनंद कच्छावा, महेश बडग़ुजर, भागीरथ सिंह, जितेन्द्र माथुर, आदि मौजूद रहे।