Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में भगवान को लगाया पौष बड़ा का भोग

सिटी डिस्पेंसरी नं. 2 के पीछे वार्ड नं. 28 स्थित दारिद्र भंजन महादेव मंदिर में शनिवार की शाम को भगवान शिव व बालाजी को पौष बड़ा का भोग लगाया गया। इससे पहले मंदिर में पं. उमेश शर्मा के आचार्यत्व में पूजा अर्चना की गई। दोपहर में महिलाओं ने मंदिर में मंगल गीत करते हुए भजन-किर्तन किये। मंदिर कमेटी के सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मंदिर में भगवान को पौष बड़ा प्रसाद के तहत पूजा करते हुए मंगल गीत हुए। शाम को भगवान को पौष बड़ा का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महेश सिंह बडग़ुजर, सुरेंद्र सिंह पंवार, विकास सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, राहुल सिंह, मनीष मोदी, राकेश सिंह, राजेश सिंह, अजित सिंह, संदीप माथुर, मानवेंद्र सिंह, जयसिंह, बेबी कंवर, शकुन्तला देवी, प्रिया, श्रेया, नियति, शुभम, शुशांत, कृतिनय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।