Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शिवकथा

शहर के ॐ शिव हनुमान मन्दिर विश्वकर्मा चोक, बांडीयाबास वार्ड नं 17 में मन्दिर के 12वे स्थापना दिवस पर 5 जुलाई से 9 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक शिव विवाह कथा से भक्तो को सरोबार किया जायेगा तथा 10 जुलाई को भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया जायेगा। आज प्रातः कलश यात्रा कृष्ण सत्संग भवन से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल विश्वकर्मा चोक पहुची रास्ते मे जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ॐ शिव हनुमान मन्दिर नवयुक मण्डल के सदस्य मनोज जांगीड़ ने बताया की इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में शिव विवाह कथा व्यास पीठ से पूज्य श्री अमृतानन्द जी महाराज (परवतसर) सुनाएंगे साथ ही इसमें प्रति दिवस सजीव झांकियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा ओर 7 जुलाई को शिव विवाह का विशेष आयोजन भी होगा।। इस के अलावा रात्रि में भी प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे।