Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर मे खुदा की बारगाह में इबादत व अकीदत का दौर जारी

 नेअमतों व बरकतों के मुकद्दस माह रमज़ानुल मुबारक में इबादत का दौर बुलंद है। आम ओ खास, सभी एक साथ खुदा की बारगाह में सजदा अदा कर गुनाहों की तौबा कर रहे हैं तो वहीं दुनिया में अमन चैन खुशहाली के साथ बारिश के लिए भी दुआएं मांगी जा रही है। शुक्रवार को पहले जुम्मे की नमाज में भी जिले की मस्जिदों में ऐसा रूहानी मंजर देखा गया। जिला मुख्यालय सहित सभी जगहों पर एक साथ इबादत व अकीदत का दौर देखा जा रहा है। रमजान माह का पहला जुम्मा होने की वजह से शुक्रवार सुबह से लोग इबादत में जुटे थे।