Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में लोक त्यौहार सावन सुरंगी हरियाली तीज के उपलक्ष में निकाली जाएगी तीज माता की सवारी

कला, संस्कृति एवं सामाजिक परम्पराओं के लिए समर्पित संस्था सांकृतिक मण्डल के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति राजस्थान के पारम्परिक लोक त्यौहार सावन सुरंगी हरियाली तीज के उपलक्ष में तीज माता का मेले एवं ऐतिहासिक भव्य सवारी 13 अगस्त को सांय 5:30 बजे निकाली जाएगी। सांस्कृतिक मण्डल के अध्यक्ष सोमनाथ त्रिहन ने बताया कि तीज मेला सवारी 13 को सांय 5:30 बजे श्री रघुनाथजी मंदिर बावड़ी गेट से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई नेहरू पार्क पहुंचेगी। पार्क में तीजमाता के स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।