Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा का जन्म दिवस मनाया

पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा के जन्म दिवस पर ईद मीलादुन्नबी का पर्व देश भर में मनाया गया। वहीं इस मौके पर मोहल्ला नारवान से मदरसा मदीना प्राईमर स्कूल से जुलूस का आगाज कुरआन पाक की तिलावत से हुआ। जुलूस में नात व कसीदे पढ़ते हुए नूर वाला आया है नूर लेकर आया है, झुम उठा सारा जहां आका तेरे आने से सरीखे नाते पढ़ते हुए मोहल्ला हुसैनगंज, रोशन गंज, जमीदारान, मोचीवाड़ा रोड़, ईदगाह रोड़, सालासर बस स्टेण्ड होते हुए वापस मोहल्ला नारवान मदरसा मदीना प्राईमरी स्कूल में पहुंचा। इस मौके पर हफीज मंजूर सिद्दीकी ने कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत, एकता और प्रेम का संदेश दिया हमें उनके बताये रास्ते पर चलकर आपसी भाई चारे को मजबूत बनाये। सलाम पढऩे के बाद देश में अमन व शांति और तरक्की की दुआ मांगी गई।