Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में पौष बड़ा कार्यक्रम परवान पर

ज्यों ज्यों पौष का महिना बीतता जा रहा है त्यों त्यों शहर में पौष बड़ा कार्यक्रम परवान पर है। सीकर में चारों तरफ मंदिरों में पौष बड़ा कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। शहर के दर्जनो स्थानों पर शनिवार को पौष बड़ा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्घालुओं ने पौष बड़ों का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं मंदिर में भगवान को पौष बड़ों का प्रसाद भी लगाया गया। पौष बड़ा कार्यक्रमों के चलते शनिवार को शहर में पूरा वातावरण धार्मिक मय बना हुआ था।