Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

सीकर में श्री माँ दुर्गा देवी महायज्ञ का आयोजन

जनकल्याण सार्वजनिक महायज्ञ का आयोजन गोपीनाथ राजा के सानिध्य में सुभाष चौक में आज से शुरू हुआ। संत शिरोमणि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री धर्मदास जी महाराज के सानिध्य में आचार्य श्री सुरेंद्र जी महाराज व विद्वान पंडितों के द्वारा आज अग्नि स्थापन, गणेशगोरी पूजन, द्वार पूजन, स्तम्भ पूजन, रुद्रकलश पूजन सहित सभी मंडलो पर देवताओं का आह्वान एवम माँ भगवती शैलपुत्री का राजोपचार पूजन,अभिषेक के साथ महायज्ञ शुरू हुआ जो कि 20 नवम्बर तक चलेगा। महाराज श्री ने कहा कि माँ शेरावाली धर्म अर्थ, काम मोक्ष, प्रदान करने वाली है आज के इस भौतिक संसार मे जो माँ का पूजन करता है माँ उसकी समसत मनोकामना पूर्ण करती है। उन्होंने कहा कि हवन की परिक्रमा करने पर भी हवन में बैठने जितना पूण्य मिलता है।