Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में श्री माँ दुर्गा देवी महायज्ञ का शुभारम्भ

जनकल्याण सार्वजनिक महायज्ञ का आयोजन गोपीनाथ राजा के सानिध्य में सुभाष चौक में आज त्रितय दिवस संत शिरोमणि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री धर्मदास जी महाराज के सानिध्य में आचार्य श्री सुरेंद्र जी महाराज व विद्वान पंडितों के द्वारा प्रातः गणेशगोरी पूजन, सर्वतोभद्र मण्डल पूजन, नवग्रह मण्डल, रुद्रकलश पूजन सहित सभी मंडलो पर देवताओं का आह्वान पूजन एवम माँ भगवती शैलपुत्री का राजोपचार पूजन, अभिषेक के साथ महायज्ञ शुरू किया। जो 20 नवंबर तक चलेगा।