Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 15 से

बजाज रोड़ स्थित चौकडिक़ा विश्राम भवन में 15 से 22 दिसम्बर तक संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए आयोजन समिति से जुड़े हुए जानकीप्रसाद इन्दौरिया ने बताया कि कथा से पहले शुक्रवार को सुबह 11 बजे सुभाष चौक स्थित गोपीनाथ जी के मंदिर सेप्रारम्भ होकर बावड़ी गेट, चितलांगिया स्कूल, बजाज रोड़ होते हुए शाही लवाजमे के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी। मांगलिक वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं यात्रा का मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने बताया कि पूज्य श्रीमद् जगद्गुरू निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वरस्वभूराम द्वाराचार्य राधा मोहन शरण देवाचार्य महाराज अमृत वाणी से संगीतमय कथा का वाचन करेंगें। कथा के यजमान पार्वती देवी व वैद्य सीताराम महर्षि, कुलदीप,नीलम व राकेश निर्मला ने शहरवासियों से कथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आनन्दित होने की बात कहीं है। गौरतलब है कि श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का संस्कार चैनल पर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।
-इस तरह बरसेगा कथा का रसपान
श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह में 15 दिसम्बर शनिवार को महात्म्य कथा, कुन्ती, भीष्म चरित्र, 16 दिसम्बर रविवार को विदुर चरित्र व कपिलोपाख्यान,17 दिसम्बर को सोमवार को धु्रव चरित्र, भरत चरित्र व अजामिल चरित्र, 18 दिसम्बर मंगलवार को प्रहलाद चरित्र, 19 दिसम्बर बुधवार को वामन चरित्र, राम चरित्र व नन्दोत्सव, 20 दिसम्बर गुरूवार को रामलीला व गोवर्धन पूजन, 21 दिसम्बर शुक्रवार को कंस वध व रूक्मिणी मंगल व 22 दिसम्बर शनिवार को सुदामा चरित्र, भागवत सार व व्यास पूजन होगा।