Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में श्री भोमेश्वर नारायण धाम में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब

शारदीय नवरात्रों में सम्पूर्ण शेखावाटी माता रानी की पूजा अर्चना व आराधना से सरोबार है। जनपद के सिहोट छोटी के समीपस्थ ग्राम परडोली बड़ी स्थित श्री भोमेश्वर नारायण धाम में वैदिक मंत्रों का सस्वर पाठ व यज्ञशाला में यजमानों द्वारा शांति व जनकल्याण हेतु आहुतिया देकर मां जगदम्बा के दरबार में श्रद्धालु मनौतियां मांग रहे हैं। अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज व बल्डुआ धाम के सीताराम जी महाराज के पावन सानिध्य में यज्ञाचार्य वैदिक गणपति विश्चनाथ शास्त्री विद्वान पण्डितों के साथ यज्ञ हवन व पाठ करवा रहे हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान में आसपास व दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ भगवान के दरशनार्थ पहुंच रहे हैं। झिलमिलाती रोशनी व साज सज्जा से यज्ञशाला व मंदिरों को भव्य रूप दिया गया है। महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए समुचित व्यवस्थाओं को भी अंजाम दिया गया है। अनेक संत महात्माओं, विद्वानों सहित वृंदावन के कलाकार भी अपनी कला से सुन्दर रासलीला व रामलीला की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण बना हुआ है। धाम के संस्थापक भक्त शिरोमणि नत्थूसिंह शेखावत की देखरेख में आयोजित इस अनुष्ठान के प्रति लोगों की आस्था व श्रद्धा को पंख लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान संतों के पावन दर्शन करने व प्रवचनों का लाभ भी श्रद्धालुओं को मिलेगा।