Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सीकर में सूफी बिस्मिल का उर्स का आयोजन 12 मई को

12 मई को सूफी बिस्मिल का उर्स का आयोजन किया जायेगा। मोहल्ला नारवान स्थित सूफी बिस्मिल चौक खलील शाह की दरगाह के पास हजरत हाजी सूफी अब्दुल मजीद बिस्मिल कादरी का सालाना 17वां उर्स के पोस्टर का विमोचन हुआ। सूफी मोईनुद्दीन जिलानी ने बताया कि उर्स में देश के कई शहरों से हजारों जायरीन भाग लेंगे। उर्स का आगाज कुरआन की तिलावत से शुरू होगा, शाम को चादर जुलुस निकाला जाएगा। रात में महफिले कव्वाली होगी। उर्स में जोधपुर के मशहूर कव्वाल शौकत अंदाज, सीकर के इकबालए हनीफ कादरी सूफियाना कलाम पेश करेंगे। इससे पहले मुरीदीन ने उर्स को देखते हुए सफाई अभियान चलाया।