Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

सीकर से हज यात्रा पर जाने वाला जत्था रवाना

शहर से हज यात्रा पर जाने वाले जत्थे को रविवार को जयपुर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी के सामने राज्य हज कमेटी के सदस्य तोफिक गुरारा के निर्देशानुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नदीम गोरी के नेतृत्व में सीकर विधायक रतन लाल जलधारी व उपखंड अधिकारी गरिमा लाटा सहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हज पर जाने वाले यात्रियों से गले मिलकर अमन चैन की दुआएं भी की।