Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर की मातारानी व गणगौर की पुजा अर्चना

एक एक मीटर दूरी पर व मास्क  लगाकर 

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] दांता कस्बे के कपडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनके घर पर  चैत्र नवरात्रों में मातारानी की व गणगौर की पूजा अर्चना कर मातारानी से प्रार्थना की गई की देश में सुख शान्ति प्रदान करें । वर्तमान में वैश्विक महामारी से पूरा देश संकट में है , इस महामारी से देश को निकाले देश में खुशहाली कायम करे। इस अवसर पर शर्मा के परिवार के सदस्यों ने एक एक मीटर की दुरी पर बैठ कर व मास्क लगाकर  नवरात्रों में पुजा अर्चना करते है । शर्मा ने बताया की परिवार के सदस्य लॉक डाउन के समय घर पर ही रहते है एवं सेनिटाइजर से हाथ धोते है ,घर में बचा हुआ खाना पशु पक्षियों को डालते है ।