Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सोमवती व हरियाली अमावस्या पर शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक

घाटवेश्वर महादेव मंदिर माधोडूंगर घाटवा पर

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) श्रावण मास की सोमवती व हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर घाटवेश्वर महादेव मंदिर माधोडूंगर घाटवा पर सवेरे से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही । पंडित राजेन्द्र शर्मा के आचार्यत्व में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। सोहनलाल थोरी एवं उनकी मंडली ने  भजन गायन किया। सवेरे शिव कावड़ संघ, हिम्मत नगर घाटवा की तरफ से कावड़ जलाभिषेक किया, संघ की तरफ से चाय एवं प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई। घाटवेश्वर महादेव मन्दिर घाटवा के माधोडूंगर पर स्थित है जो गांव के एकदम नजदीक है एवं मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ पर स्थित है। घाटवेश्वर महादेव मन्दिर विकास समिति ने पर्यावरण शुद्धि के लिये  वटवृक्ष एवं पीपल के वृक्ष लगाये गये है, इसके अलावा सैकड़ो अन्य वृक्ष भी लगाये है। जंगली पशुओ एवं पक्षियों के पानी के लिये जगह-जगह खेळीयां एवं कुंड बनाये गये है, पक्षियों को नियमित दाना डाला जाता है।