Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ 28 दिस्म्बर से

श्रीराम हनुमंत पंचकुण्डी महायज्ञ का होगा भव्य आयोजन

फतेहपुर शेखावाटी [बाबूलाल सैनी ] कस्बे के त्रिवेणी भवन चारबत्ती गणेश् मन्दिर मे श्री राम हनुमन्त राज समिति द्वारा श्री राम हनुमंत पंचकुण्डी महायज्ञ का भव्य अयोजन होगा। समिति के विनोद देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सवा लाख हनूमान चालीसा का पाठ भव्य कलश यात्रा के साथ 28 दिस्म्बर से 1 जनवरी तक होगा। जिसकें लिए भुमि पूजन व ध्वजारोहण आज रविवार को जानकी वल्लभ मन्दिर के मंहत गोपशाचार्य महाराज द्वारा किया गया। इस दौरान रमेश भोजक,दिलीप धेलीया,बाबूलाल झाालानी,परमेश्वर केशान,कमल सैनी,महेश व्यास,पवन खेण्डवाल,पार्षद गणेश चमड़िया,रमाकान्त गोयनका आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।