Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शनि देव के जन्मोत्सव पर तेल से अभिषेक कर सजाई छप्पन भोग की झांकी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] यहां बड़े डाकघर के सामने स्थित चिंता हरण कष्ट निवारण सूर्य पुत्र शनि देव के जन्मोत्सव पर गुरुवार को तेल का अभिषेक कर भगवान शनि देव के छप्पन भोग की झांकी सजाई। यह जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी पवन भार्गव ने बताया कि मंदिर परिसर में बुधवार रात्रि को सुप्रसिद्ध लोकगायक मनोज दाधीच लाडनूं के नेतृत्व में भजनों का आयोजन किया गया जिसमें दाधीच सहित कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि शनि देव के जन्मोत्सव पर केक काटकर प्रसाद का वितरण किया । इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने शनि देव के दर्शन किए।